ताजातरीनराजस्थान

एबीवीपी ने वाल्मीकि जयंती पर किया स्वच्छता सैनिकों का सम्मान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बूंदी इकाई ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर समरसता का संदेश देते हुए बुलबुल का चबूतरा तथा गुरुनानक कॉलोनी में महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलन कर वाल्मीकि समाज के बंधुओं के साथ आयोजन किया। वही वरिष्ठ स्वच्छता सैनिको का माल्यार्पण कर और मुंह मीठा करवाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर मंत्री नवीन शर्मा ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज में वाल्मीकि बन्धु महत्वपूर्ण स्थान रखते है। वे विकट परिस्थितियों में कठिन परिश्रम करते है। ऐसी जीवन शैली को कोटि कोटि वंदन करना चाहिए। इस दौरान वाल्मीकि समाज के राजेंद्र हाड़ा, कालू हरित, राजकुमार सांगेला, किशन कचोटिया, लोकेश कचोटिया, विक्रम गोयर, समाजिक कार्यकर्ता राकेश बोयत, संजय भूटानी सहित एबीवीपी के सह मंत्री अंजली पाठक, आराधना शर्मा, अंतिम गुर्जर, चंद्रप्रकाश सैनी, मनु, सक्षम, अभिषेक गोस्वामी, आदित्य, मुकेश, विमला सैनी, रामगनी, दिव्या, किरण, खुशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।