राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ-रेडक्रास परिसर में आरोग्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से रेडक्रास परिसर में आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आरोग्य रक्तदान शिविर का नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव , प्रवक्ता निर्मला मालव, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एस. आर. मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, रेडक्रास सचिव अशोक विजय ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया।
शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राजेंद्र रावका, ध्रुव व्यास, पुरुषोत्तम पारीक, त्रिलोकचंद जैन, ओमप्रकाश जैन के साथ डॉ. कमलेश शर्मा तथा चंदन शर्मा ने बूंदी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम को रक्तदान में सहयोग किया।