श्योपुर में नही थम रहा कोरोना का ग्राफ, मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> श्योपुर में लगातार बढ़ रहे है, कोरोना covid19 के संक्रमित, आज DRDE और जिला अस्पताल से आय सैंपल में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज जो कि cooperative बैंक के नोडल अधिकारी बताए जारहे है
बीते कुछ दिनों से श्योपुर और बड़ोदा के पुलिस कर्मी एवं उनसे जुडे लोग इसकी चपेट में आये थे ,और बता दे कि दिनांक 2 जुलाई को भी 1 बालिका पॉजिटिव पाई गई थी परन्तु इसके साथ साथ कई मरीज सुवस्थ होकर घर भी लौट चुके है आज ही दिनांक 3 जुलाई को भी जिला अस्पताल से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया,
अभी तक कुल मरीजों की संख्या 81 करीब होचुकि है एवं एक्टिव केसेस की संख्या हुई 17 जिनमे 2 की मृत्यु के साथ बाकी 62 मरीज सुवस्थ होचुकें है, एवँ प्रशाषन द्वारा जिले भर में 46 containment जोन अभी तक बनाये जा चुके है।
मध्य प्रदेश के सरकारी आंकड़ा पर नजर डाली जाए तो कुल 14,106 मरीज़ो ,में 2702 एक्टिव केसेस होचुकें है।
देश की बात करे तो कुल संक्रमितों की संख्या 6,28,445
एवं एक्टिव केसेस का आंकड़ा 2,29,696 तक पहुँच गया है, और अभी तक देश भर में 18,241 कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुकें है।
जहाँ अब पूरा देश खुलने जा रहा है, वहीँ अब कोरोना के फ़ैलने का अंदेशा भी बढ़ रहा है, देश वासियों को अभी भी सतर्कता के साथ नियमों का पालन करने की जररूत है।