Hello
Sponsored Ads

6 हथियारबंद बदमाश डकैती की योजना बनाते धरे

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

दतिया @ rubarunews.com जिले की बडोनी थाना पुलिस ने कार्यवाही कर दो सफलताए अर्जित की है। जिसमे डकैती की योजना बनाने से पूर्व ही हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तो वही अलग अलग हथियारधारी बदमाश गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए बदमाशो से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है तो बदमाशो की गैंग ग्राम एरई सरपंच विजय करण पटेल घर पर डकैती की योजना बना रहे थे, उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

दोनो कार्यवाही का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है ओर बडोनी पुलिस की प्रशंसा की है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बडोनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तथा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन अलग अलग टीमो का गठन कर ग्राम जोनहार के जंगल की घेराबंदी कर मंदिर के पास दविश दी।

कार्यवाही के दौरान आरोपी रात्रि करीब तीन बजे के करीब धीमी अबाज में डकैती की योजना बनाते हुए बातचीत कर रहे थे। जिस पर कार्यवाही में बेटू उर्फ राशिद पुत्र रशिद खान निवासी सायनी मोहल्ला, रमेश पुत्र रघुनाथ कुशवाह सेवड़ा चुंगी, गुलाब अहिरवार पुत्र छदामी अहिरवार निवासी कुम्हेडी, राहुल पुत्र रतिराम अहिरवार निवासी महुआ, मनोज परिहार पुत्र स्व. गंधर्व निवासी बगेदरी करैरा जिला शिवपुरी, शेरू पुत्र मदन कुशवाह निवासी सेवड़ा चुंगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो अधिया 315 बोर, तीन कट्टे, दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, 315 बोर के 7 जिंदा कारतूस, 32 बोर 6 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, 6 मोबाइल, दो बाइक बरामद की है। वही पुलिस ने बताया है की आरोपियों के विरुद्ध थाना धीरपुरा, सिविल लाइन, करैरा, कोतवाली में विभिन्न मामले दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका बड़ोनी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, सउनि मानसिंह, सउनि महेश श्रीवास्तव, सउनि राजेश कुमार, सउनि राजेन्द्र सिंह पुट्टा, सउनि सुरेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक रामसिंह, प्रवीण बरुआ, लक्ष्मी नारायण, आरक्षक रविन्द्र, दिलीप प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र, जसवंत, महेन्द्र, योगेंद्र, धर्मेंद्र, भूपेंद्र, अनिल, ओमकार,.रामसेवक, मोनू, खुमान सिंह, महेश, कमलेश, शिवराम की भूमिका रही।

Related Post

अलग अलग कार्यवाही में 6 हथियारधारी बदमाश गिरफ्तार

वही बडोनी पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग कार्रवाई में रेलवे अंडर ब्रिज बड़ोनी रोड से दीपक पुत्र रमेश माली 30 वर्ष निवासी पकोड़ियां महादेव को 32 बोर की देसी पिस्टल जिंदा राउंड के गिरफ्तार किया। वही विकास उर्फ विक्का पुत्र मुकेश बाल्मीकि 27 वर्ष निवासी चूनगर फाटक को 32 बोर की देसी पिस्टल जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया। इसके पश्चात उक्त दिनांक 21 जून को ही बडोनी थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर जिगना निवरी रोड मरघट के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र बद्री प्रसाद सेन 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 भदौरिया की खिड़की को 315 बोर का देशी कट्टा जिंदा राउंड के गिरफ्तार किया। वही भगवान दास पुत्र रघुनाथ कुशवाहा 22 साल निवासी सेवड़ा चुंगी को 32 बोर की देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है तथा उक्त दिनांक को ही बड़ोनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपालपुरा तिराहे के पास से सोनू पुत्र कैलाश सेन उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 दांतरे की नरिया को 315 बोर का देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया। वही सादिक अली उर्फ जुटते पुत्र शौकत अली उम्र 25 साल निवासी चूनगर फाटक वार्ड क्रमांक 13 को एक 32 बोर की देसी रिवाल्वर दो जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली, सिविल लाइन एवं बडोनी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में भी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के साथ साथ पुलिस बल के आरक्षकों में आरक्षक दिलीप प्रधान की सराहनीय भूमिका रही।

Sponsored Ads
Share
Pratyaksha Saxena

Published by
Pratyaksha Saxena

Recent Posts

पंछी संस्कृति के वाहक है, इन्हें बचाने और सहेजने की परंपरा को मिलकर निभाऐं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बढ़ती हुई गर्मी में मूक पक्षियों के लिए शीतल जल व्यवस्था कर उन्हे… Read More

1 day ago

वैशाख मास में जल दान का सर्वाधिक महत्व, जल मंदिर के हुए शुभारंभ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 24 अप्रेल से वैशाख मास का आरंभ होने के साथ ही शहर में… Read More

1 day ago

शहर के रियायसी इलाके में टूटकर गिरा 33केवी लाइन का तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रविवार को बूंदी शहर के बीबनवां रोड स्थित शिवाजी नगर के रियायसी इलाके… Read More

1 day ago

दो बालकों को आश्रम से बंधक बनाने की बात निकली अपवाह

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी जिले के हिंडोली पुलिस थाना क्षेत्र के तालाब गाँव स्थित एक आश्रम मे… Read More

1 day ago

नौ दिवसीय रामकथा की हुई पूर्णाहुति

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.comहनुमान धर्मशाला में चल रही नौ दिवसीय श्री रामकथा की पूर्णाहुति रविवार को हुई।… Read More

1 day ago

केवल मनुष्य ही अपने रक्तदान से करता हैं दूसरों की जीवन रक्षा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बूंदी सेवा केंद्र की पूर्व संचालिका दिवंगत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी… Read More

1 day ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.