प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एडब्ल्यूएल बिजनेस लिमिटेड द्वारा 100 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण
बूंदी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में टीबी मरीजों के पोषण एवं देखभाल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए एडब्ल्यूएल बिजनेस लिमिटेड द्वारा 100 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी बूंदी डॉ. कुलदीप मीणा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुलदीप मीणा ने कहा कि टीबी के सफल उपचार में दवाओं के साथ-साथ उचित पोषण अत्यंत आवश्यक है। संतुलित आहार से रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे उपचार की प्रभावशीलता में सुधार होता है और मरीज शीघ्र स्वस्थ होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पोषण के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक सहयोग और सामाजिक समर्थन टीबी मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे वे उपचार को पूर्ण रूप से पूरा करने के लिए प्रेरित होते हैं। डॉ. मीणा ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ कॉर्पोरेट एवं समाज की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। एडब्ल्यूएल बिजनेस लिमिटेड द्वारा किया गया यह सहयोग जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान अडानी विल्मर की ओर से सहयोग प्रदान करने के लिए एडब्ल्यूएल बिजनेस लिमिटेड का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
पोषण किट प्राप्त करने वाले टीबी मरीजों एवं उनके परिजनों ने इस पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहायता से उन्हें न केवल शारीरिक लाभ मिलता है, बल्कि मानसिक रूप से भी संबल प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में प्रदीप सिंह एचआर प्रबन्धक एवं एचआर टीम मेम्बर आशीष व्यास व विनीत सिंह, इमरान, चन्द्रकान्त, हेमन्त मोहन्ती, गोविन्द गोपाल शर्मा, हरिश प्रसाद एडब्ल्यूएल वर्कर, जिला समन्वक धीरेन्द्र सिंह आसावत, पीपीएम शैलेन्द्र भारद्वाज, डीआरटीबी एचआईवी कोर्डिनेटर विशाल शर्मा, आदि मौजूद रहें।
