ताजातरीनराजस्थान

सवाईमाधोपुर.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-गुरुवार रात से चल रहा वर्षां का दौर अभी भी जारी है यहां भारी वर्षांत से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है पूरा-पूरा बाढ़ की चपेट में आ गया है, लोगों के घरों में पानी भर गया है
सवाईमाधोपुर में भारी वर्षां से कई लोगों के लापता होने के समाचार है उधर सूरवाल बांध में नाव पलटने कुछ लोगों के मरने की ख़बर है , यहां दो दिन बाद रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश जी का लख्खी मेला चालू होने वाला था लेकिन भारी वर्षां से मेले की किसी तरह तैयारी नहीं है प्रशासन लोगों को घर में रहने की अपील करते नजर आ रहा है खण्डार विधायक जितेंद्र गौठवाल खण्डार विधानसभा में मोर्चा संभाला हुआ है वहीं सवाईमाधोपुर विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी हेलीकॉप्टर से बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते नज़र आये नेशनल हाईवे 552 पूरी तरह बन्द है जिससे पूर्वी राजस्थान का मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से पूर्णतया सम्पर्क कट गया है

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com