आम मुद्देमध्य प्रदेश

48 सैंपल में मिला 03 कोरोना पॉजिटिव ,पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में।

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना ग्राफ में फिर हुई बढ़ोतरी, आज 48 सैम्पल से मिले 03 पॉजिटिव मरीज, जांच रिपोर्ट में बड़ोदा पुलिस लाइन एक ASI ओर 2 आरक्षक निकले पॉजिटिव।बीते कुछ दिनों से श्योपुर में फिर बरस रहा है, कोरोना का कहर , आम जन ,औऱ सरकारी कर्मियों के बाद अब कोरोना वररिर्स पुलिस कर्मियो को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है,3 दिन से पाए जाने वाले पॉजिटिव मरीजो में, सबसे अधिक संख्या पुलिस कर्मियों की एवं उनसे जुड़े लोगों की है लगातार एक माह से श्योपुर में कोरोना covid19 का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं।