मुख्यमंत्री के कूनो आगमन को लेकर कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 5 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया तथा खुले जंगल में चीतो को रिलीज करने की व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी विष्णु भगवान अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।