ताजातरीनराजस्थान

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 4 अटल प्रगति पथ, सरकार ने स्वीकृत किए 14.48 करोड रुपए

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंत्री बनने के बाद से अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में विकास के कार्यों की झड़ी लगा दी है!अपने विभाग से संबंधित बड़े-बड़े कार्य तो विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृति किये ही है! साथ ही सड़कों के विकास के लिए भी अभूतपूर्व कार्य मदन दिलावर ने किए हैं! पूरे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछा दिया है! संभवत विधानसभा क्षेत्र का एक भी गांव ऐसा नहीं बचा है जो पक्की संपर्क सड़कों से जुड़ा हुआ ना हो!

इसी क्रम में एक और उपलब्धि अर्जित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में घोषित अटल प्रगति पथ निर्माण के क्रम में राज्य सरकार ने रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में चार अटल प्रगति पथ निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है!इसके लिए 14.48 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं!

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी अटल प्रगति पथ निर्माण स्वीकृति में कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातल खेड़ी के गांव सातल खेड़ी में लक्ष्मीपुरा चौराहे से आंगनबाड़ी होते हुए अख्तर भाई की बस्ती शमशान घाट तक अटल प्रगति पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसकी लंबाई 1.60 किलोमीटर होगी! इसके लिए 3.46 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं!

दूसरा अटल प्रगति पथ रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैराबाद के गांव खैराबाद में एस एच 9ए से रिछड़िया रोड होते हुए शमशान घाट तक बनाया जाएगा,जिसकी लंबाई 1.50 किलोमीटर होगी! इसके लिए कुल 3.69 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं!

तीसरा अटल प्रगति पथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चेचट के गांव चेचट से स्टेट हाईवे 9ए से गायत्री मंदिर होते हुए रावण चौक तक बनाया जाएगा,जिसकी लंबाई 1.50 किलोमीटर होगी! इसके लिए 4.36 करोड रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है!

चौथा अटल प्रगति पथ मोडक स्टेशन में मोड़क बाईपास से ग्राम पंचायत मोडक स्टेशन होते हुए एमडीआर- 08 तक बनाया जाएगा! इसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी! इसके लिए कुल 2.97 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं!
इस प्रकार रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में कुल 14. 48 करोड रुपए की लागत से चार अटल प्रगति पथ का निर्माण कराया जाएगा! जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा!