3 दिन की राहत के बाद श्योपुर जिले में फिर मिले 12 संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना मामलों में तीन दिन से लगातार आयी गिरावट के बाद आज फिर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कोरोना के संक्रमण ने 12 लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है , आज जिले में आये कुल 173 सैंपल में 12 संक्रमित पाए गए हैं।
श्योपुर कोरोना मामले~
★ जिला अस्पताल से आये 40 सैंपल में 12 संक्रमित मिले , GRMC के 101 सैंपल औऱ सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा से आये 32 जांच रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए है ।
★ सामने आए 12 संक्रमितों में पाँच 42 वर्षीय, 21 वर्षीय, 48 वर्षीय, 47 वर्षीय, व 35 वर्षीय पुरुष जेल से , एक 43 वर्षीय महिला श्योपुर वार्ड -15 से एक 35 वर्षीय पुरूष वार्ड-8 से, एक 30 वर्षीय महिला वार्ड-3 से एक 45 वर्षीय महिला वार्ड-16 कमाल खेड़ी से, एक 35 वर्षीय पुरूष मंडी के पीछे से, बाकी दो अन्य मरीज ग्रामीण इलाके से पॉजिटिव मरीज़ो में शामिल है।
जिस के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 965 होचूंकि है, जिनमे 856 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और अब तक एक्टिव कैसस की संख्या 99 करीब होगई है एवं 169 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं। जिले से अब तक 22,218 लोगो के सैंपल लिए जा चुके है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 72,90,090 को पार कर गया है, जिनमे 8,22144 एक्टिव कैसस है औऱ 63,55,713 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,11,106 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,55,276 होचुका है ,जिनमे 14,859 एक्टिव कैसस है और 1,36,641 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।