क्राइमताजातरीनश्योपुर

25 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी  कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिले में आबकारी वृत कराहल के पहेला एवं रानीपुरा गांव में दबिश दी गई, कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त कार्रवाई में कुल 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गयी एवं 800 किलोग्राम लाहन नष्ट करने की कार्यवाही की गई, जप्तशुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 82500 रुपये पाई गई।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री निधि जैन, मुख्य आरक्षक  कल्याण सिंह जादौन सहित आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिक शामिल रहें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com