13 साल से फरार 10000 का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार, उनाव पुलिस की कार्यवाही
दतिया/उनाव.सुरेंद्र ओझा/ @www.rubarunews?.com- पुलिस ने 13साल से फरार दास हजार का स्थाई वारंटी गिरफ्तार,थाना उनाव पुलिस की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह द्वारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों आदतन अपराधियों के स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान के निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी भांडेर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनाव उनि. धर्मेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में थाना उनाव पुलिस टीम के सउनि. भगवती शरण नामदेव, प्रा.आर सिया शरण,, आरक्षक राहुल, सिकरवार आरक्षक मुनेश बघेल एवं आर चालक कुलदीप जादौन के द्वारा प्रकरण क्रमांक 2153/2007 धारा 279, 337,338, आईपीसी में 13 साल से फरार चल रहे दस हजार के इनामी स्थाई वारंटी बचन सिंह पुत्र लज्जाराम मीणा उम्र 42 साल निवासी उमरी थाना बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को उनाव बालाजी मंदिर चौराहे पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।