राजस्थान

स्वास्थ्य मित्रो का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- निरोगी राजस्थान कर्यक्रम के अर्न्तगत नगर परिषद व नगर पालिका मे आने वाले सभी वार्डो मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मित्रो की चयन प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा चयनित स्वास्थ्य मित्रो का प्रषिक्षण विभिन्न बैंच के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बून्दी शहर के 60 वार्डो में 120 स्वास्थ्य मित्रो का चयन किया गया है जिनमे से प्रथम बैंच मे 50 स्वास्थ्य मित्रो का प्रषिक्षण शहरी प्रा0 स्वा0 केन्द्र बालचन्दपाडा पर दिनांक 27/11/2020 को पूर्ण करवाया गया। आज दिनांक 02/12/2020 को 70 स्वास्थ्य मित्रो के द्वितीय बैंच का प्रषिक्षण शहरी प्रा0 स्वा0 केन्द्र रजत गृह मे पूर्ण करवाया गया। प्रषिक्षण शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ0 अरविन्द तिवारी, पब्लिक हैल्थ मैनेजर मुरारी प्रसाद मीणा, एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ0 छोटु लाल दाधीच द्वारा दिया गया।

नैनवा नगर पालिका के स्वास्थ्य मित्रो का प्रषिक्षण दिनांक 26/11/2020 को पूर्ण कर दिया गया है। अन्य नगर पालिकाओ के स्वास्थ्य मित्रो का प्रषिक्षण आयोजित किया जा रहा है। नगर परिषद बून्दी के 60 वार्डो में 120 स्वास्थ्य मित्रो तथा 50 स्वास्थ्य मित्रो का नगर पलिका लाखेरी के 35 वार्डो में 70 स्वास्थ्य मित्रो का नगर पालिका कापरेन के 25 वार्डो में 50 स्वास्थ्य मित्रो , नगर पालिका इन्द्रगढ के 20 वार्डो में 40 स्वास्थ्य मित्रो व नगर पलिका के0 पाटन के 25 वार्डो में 50 शहरी स्वास्थ्य मित्रो का चयन लगभग पूर्ण कर लिया गया है।

सीएमएचओ डॉ0 गोकुल लाल मीणा ने बताया की चयनित स्वास्थ्य मित्र अपने- अपने वार्डो मे आम जन को स्वास्थ्य सम्बन्धित योजनाए व कार्यक्रमो की जानकारी देने के साथ- साथ स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाए जनता तक पहुचाने में मदद भी करेंगें।