स्वास्थय परीक्षण कर पिलाया आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढा
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाडा बूंदी के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण से बचाकर स्वस्थ रखने के लिए 12 मार्च से लगातार जारी स्वास्थय महाभियान के तहत आज जिला कारागृह, तालाब गांव बूंदी में कैदियों और स्टाफ का स्वास्थय परीक्षण कर विशेष आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढा पिलाया गया।
प्रभारी डा. सुनील कशवाह ने बताया कि मार्च से हर माह जैल में काढ़ा पिलाया जा रहा है, जो कैदियों को निरोगी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर डा. सुनील कुशवाह ने कैदियों और स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचने और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बताए तथा जैल उपाधीक्षक लोकोज्जवल सिंह को इम्यूनिटी किट सौंपा। इस अवसर पर पार्षद रोहित बैरागी और अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा।