आम मुद्देखेलताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

स्वच्छ-स्वस्थ-पॉलीथिन मुक्त व सुरक्षित दतिया के लिए मिनी मैराथन 2020 का आयोजन

दतिया दैनिक भास्कर द्वारा शहर में मिनी मैराथन 2020 का आयोजन किया गया। दौड़ स्टेडिमम से प्रारम्भ होकर राजगढ़ चौराहा, मुडियन का कुआं, टाउनहाल, गाँधी रोड, तिगैलिया, राजगढ़ गेट होती हुई वापस स्टेडिमम पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती मौजूद रहे। अध्यक्षता कलेक्टर रोहित सिंह रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुरारीलाल गुप्ता, मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, संघर्ष यादव, डॉ हेमंत कुमार जैन, पंकज जड़िया, दैनिक भास्कर रीजनल हैड राजीव शर्मा, मार्केटिंग हैड अजीत दुबेजी और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, तहसीलदार एसके त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. पीके शर्मा, उद्यानिकी सहायक संचालक सर्वेश तिवारी मौजूद रहे। मैराथन तीन केटेगरी में हुई। जिसमें सबसे ज्यादा लरायटा गांव के धाबक हावी रहै और पुरस्कार जीते।

 

मैराथन दौड़ 2020 में दतियावासी जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं, सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं एवं सीनियर वर्ग के चार वर्गो के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान करने वाले तीन -तीन प्रतियोगियों को एलईडी, सायकिल व मिक्सर ग्राण्डर प्रदान कर परूस्कृत व सम्मानित किया। आयोजन में सहयोगी संस्थानों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

दतिया मिनी मैराथन 2020 के उद्देश्य व सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश पढ़कर रामजीशरण राय ने सुनाए। सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला के निवासियों ने सहभागिता की साथ ही अभूतपूर्व सहयोग किया। इसके लिए मार्केटिंग हैड चन्द्रपाल सिंह दांगी ने दैनिक भास्कर परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।


इस दौरान ब्यूरो चीफगणेश दत्त सावला, मार्केटिंग अफसर चंद्रपाल दांगी, रामजीशरण राय, सीनियर रिपोर्टर रामू प्रजापति,समाजसेेवी सरदार सिह गुुुर्जर, अशोक कुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, बलदेव राज बल्लू, राजू त्यागी, विपुल शर्मा, मलखम्ब प्रशिक्षक राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र पटवा, पीयूष राय, बिक्की बुंन्देला, भैरव दांगी, आयुष राय, अंकुश राय, उदय दांगी, शिवम बघेल, पीटीआई राकेश सोनी, मलखान सिंह दहल, पीडी रायकवार, खेल विभाग के राजेन्द्र तिवारी, शंकरलाल साहू, विक्रम सिंह दांगी, साहब सिंह कौरव, मुरारीलाल कुशवाहा कार्यक्रम में सफल व प्रभावी संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने किया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com