सामाजिक सस्थाओं द्वारा गरीबो को दिया गया राशन
गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश मे लोक डाउन है जिससे देश मे बहुत बड़ा आर्थिक सकट खड़ा है। देश के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान व ओधोगिक इकाइयां बन्द है जिससे देश का बड़ा तबका प्रभावित हो रहे है। गरीब परिवार के सामने उनके परिवार का पेट भरने की समस्या दिन प्रतिदिन बनती जा रही है क्योंकि इन परिवारों के यहाँ प्रतिदिन की कमाई से चूल्हा जलता है ऐसे परिवारों के लिए महामारी के साथ भुखमरी जैसे हालात निर्भर हो जाते अगर देश मे सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया की भावना न होती देश मे कई सामाजिक संग़ठन लोगो की मदद कर रही है। इन संस्थाओं में सीताराम सेवा समिति, गोहद विकास मण्डल के कार्यकर्ता लगातार ऐसे परिवारों के बीच पहुचकर उनको राशन पहुचाने के कार्य मे जुटे है। इन समाजिक संस्थाओं द्वारा नगर के विभिन हिस्सो में व ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर जरूरतमन्दो को दैनिक उपयोग की वस्तुएं पहुचाकर इस सकट की घड़ी में गरीबो के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है। इनमे प्रमुख रूप से वंदना कृष्णमुरारी जोशी, आशीष शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, राजेश नगर, गौरव राज सोनी, ललित अग्रवाल, गौरव पांडेय, सतीश स्वामी, मोनू बाथम, देवेंद्र जैन, शैलू तोमर, अरविंद दोदेरिया, मारियो के साथ इस संस्थाओं के विभिन कार्यकर्ता सम्मलित है।