श्योपुर में मिले कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले, सामने आए 36 कोरोना संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देशभर में जहाँ आज सामने आए अब तक के सबसे अधिक
95000 नए मामले वहीं मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी आज अब तक के सबसे अधिक 36 नए मामले समने आये है।
जिसमे बिजली विभाग के महाप्रबंधक , अस्पताल के कर्मी से लेकर कई आम जिलावासियों के नाम शामिल है।
जिला अस्पताल से आई 30 जांच रिपोर्ट में मिले 06 संक्रमित जिनमे सिरसौद से एक, वार्ड-20 से एक, बस स्टैंड के पास से एक, अस्पताल के एक कर्मी , और 02 संक्रमित विकास नगर के निवासी है।
DRDE से आई 56 जांच रिपोर्ट में 03 संक्रमित मिले है, जिनमे 1 शहर के व 2 वीरपुर के निवासी है।
जिसके बाद ICMR की फाइनल रिपोर्ट के 215 जांच सैंपल में 27 संक्रमित पाए गए है,
जिनमे 2 लोग जानपुरा के, 1 गिर्राज घाट, 1 पुरानी कचहरी के पास, वार्ड -13 से दो संक्रमित, दो संक्रमित वार्ड-23 बड़ा इमाम बाड़ा से,
दो संक्रमित ललितपुर से , 02 संक्रमित बड़ोदा से,
02 संक्रमित ढोढर से एक श्यामपुर से , 05 संक्रमित अन्य गावँ से ,एक विजयपुर से, और 05 अन्य संक्रमित श्योपुर शहर के ही निवासी शामिल है।
यह अब तक का जिलावासियों के लिये सबसे चिंताजनक
आँकडा है।
श्योपुर कोरोना के आंकड़े~
◆ आज कुल 301 सैंपल में मिले अब तक सबसे अधिक 36 संक्रमित।
◆ जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 648 करीब ,जिनमे 174 एक्टिव कैसस की संख्या है और 470 लोग डिसचार्ज होचुकें है।
जिलावासियों को अब लापरवाही छोड़कर सतर्क रहने की आवश्यकता है वरना यह आकंड़े सबके लिए जानलेवा साबित होसकते है।
देश भर के आंकडो पर नजर डाली जाए तो इस जानलेवा वायरस से अब तक कुल 45,14,748 लोग चपेट में आचुके है, जिनमे 9,31,111 एक्टिव है, ओर इस कारण कुल मृत्यु का आँकड़ा 75,575 को पार कर गया है।
मध्य प्रदेश का भी कुल कोरोना से 24 घँटे में आये नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 79,192 होगई है जिनमे करीब 17,702एक्टिव कैसस व 59,850 लोग रिकवर होचुके है।