श्योपुर में कोरोना ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड पहली बार मिले 22 कोरोना संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्य प्रदेश के जिले श्योपुर में कोरोना ने आज बनाया नया रिकॉर्ड । आज 24 घंटे में जिले में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज। सुबह जिला अस्पताल से आई रिपोर्ट में मिले 6 कोरोना संक्रमित, जिनमे(1 चंबल कॉलोनी, दो हजारेश्वर कॉलोनी, एक खरंजा रोड, एक जय श्री पैलेस के पास और एक नेहरू स्कूल के पास के निवासी है।
एवं दोपहर में जिला अस्पताल से आई दूसरी रिपॉर्ट में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव , जो कि सभी विजयपुर के निवासी है,
एवं शाम को ग्वालियर से आई 20 लोगो की रिपॉर्ट में मिले 8 पॉजिटिव मरीज जिनमे में भी सभी विजयपुर निवासी है और शाम को जिला अस्पताल से आई तीसरी 36 लोगो की जांच रिपॉर्ट में पाए गए 4 कोरोना पॉजिटिव जिनमे 3 शिव नगर कॉलोनी और 1 श्योपुर शहर के ही निवासी है ।
अगर 24 घन्टे की बात की जाए तो करीबन 10 लोग सिर्फ श्योपुर शहर के ही अलग अलग हिस्सों के रहने वाले व्यक्ति है। जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 318, जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या 77 है एवं 241 मरीज पूर्ण स्वस्थ होचुकें है।
लेकिन शहर में कोरोना का इतना खतरा बढ़ जाने के बाद भी, जिले में कन्टेनमेंट जोन की संख्या अभी तक 47 ही है ।केसेस बढ़ने के बाद भी जॉन की संख्या बढ़ाई नही गई है
देश की बात की जाए तो कल कोरोना संक्रमितों की संख्या को 22,94,438 पार कर चुकी है जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या 6,44,249है और 45,597 लोग सरकारी आंकडो के अनुसार अपनी जान कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके है।
मध्य प्रदेश प्रतिदिन आरहे 800 मरीजों के बाद में कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 40,734 एवं एक्टिव केसेस की संख्या 9,105 होगई है।