शॉट-सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
भिण्ड। शहर के अटेर रोड पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर के बगल से कई सालों से एक लोहे का ठेला रखा हुआ था, जिसमें खाने-पीने सामान सहित पूजा सामग्री रखी हुई थी और सोमवार सुबह ६ बजे अचानक शॉट-सर्किट के चलते आग भड़क गई और लोहे की दुकान जलकर पूरी खाक हो गई। जब स्थानीय लोगों ने सुबह जब दुकान में आग भड़कते हुए देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, जब दुकान में पूरा सामान जलकर खाक हो गया। लोहे के ठेले के अंदर मंदिर से जुड़ी पूजा-पाठ की सामाग्री सहित किराना स्टोर का सामान रखा हुआ था, इसके साथ ही गर्मियों के दिनों में ठंठे पेय पदार्थो की बिक्री करता था, दुकान के अन्दर फ्रीज सहित लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में जब शहर कोतवाली थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी तो पता नहीं चला कि आग किससे लगी है लेकिन शॉट-सर्किट का अनुमान लगाया जा रहा है और दुकानदार का कितना नुकसान हुआ है जिसका तहसीलदार द्वारा सर्वे कराया जायेगा।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह ६ बजे रामसिंह पुत्र प्रताप सिंह राजावत निवासी वार्ड नं.१ बड़े हनुमान मंदिर के बगल से अटेर रोड की दुकान शहर के बड़े हनुमान मंदिर के पास स्थित है जो २२ तारीक से लॉकडाउन के चलते बंद थी और अचानक सुबह आग की लपटे लोहे के ठेले की दुकान से निकलती हुई स्थानीय लोगों ने देखी तो इसकी सूचना तुरंत दुकानदार सहित पुलिस व दमकल को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बड़े हनुमान मंदिर के बगल से जो लोहे का ठेला रखा हुआ था जिसमें मंदिर से जुड़ी पूजा -पाठ की सामाग्री सहित किराना स्टोर भरा हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने बताया आग शॉट-सर्किट के चलते लगी है। रामसिंह ने बताया उसकी विगत वर्षो से उसकी दुकान बड़े हनुमान मंदिर पर संचालित हो रही थी किसी तरह की कोई परेशान नहीं थी। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ तो उसे अपनी दुकान बंद करनी पड़ी और पता नहीं कैसे दुकान में आग लग गई, एक तो विगत दिनों से दुकान बंद पड़ी थी और दुकानदारी भी पूरी तरह से चौपट हो गई थी ऊपर से आगजनी की घटना ने उसे बर्वाद करके रख दिया और प्रशासन से अब मदत की गुहार लगा रहा है।