राजस्थान

शहर में घूमकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे सयाणा काका

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत शहर में घूम-घूम कर सयाणा काका एहतियाती उपाए अपनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को सयाणा काका ने शहर के आजाद पार्क, मीरंा गेट क्षेत्र, नैनवां रोड, खोजा गेट रोड, कॉलेज चौराहा, कोटा रोड इत्यादि इलाकों में जागरूकता के संदेश दिए। शहर को संक्रमण से दूर रखने के लिए सयाणा का जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने, जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने जैसे सावधानियां अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com