शहरी महिलाएँ बनाएंगी मास्क प्रति मास्क मिलेंगे 11 रुपये
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चैहान की पहल पर जीवन शक्ति योजना प्रांरभ की गई है। इस योजना में शहरी क्षेत्र की महिलाएं घर-घर मास्क बनाने का लाभ ले सकती है। नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में महिलाएं 11 रूपये प्रति मास्क बेचने मे सहायक बन सकती है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की इच्छुक महिलाएं मास्क बनाने के लिए अपना पंजीयन भोपाल स्थित काॅल सेंटर के दूरभाष नंबर 0755-2700800 पर काॅल कर करा सकती है। पंजीयन उपरांत उन्हें उनके मो. पर मास्क बनाने का आर्डर मिल जावेगा। मास्क सूती कपडे का बनाना है। मास्क बनाने के उपरांत वे अपने नगरीय निकाय में बनाये गये नोडल अधिकारी के पास अपने मास्क जमा करेगी। मास्क जमा करवाते ही उनको भुगतान की कार्यवाही की जावेगी। भुगतान उसी दिन अथवा अगले दिन उनके खाते में करना होगा।
जीवन शक्ति योजना के नोडल अधिकरी पीओ शहरी विकास अभिकरण रहेगे। इसी प्रकार नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा, विजयपुर के सीएमओ अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में प्रभारी रहेगे। साथ ही योजना अनुसार मास्क क्रय करेगे तथा उनके भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। योजना अनुसार पंजीकृत एक महिला संे कम से कम 200 मास्क क्रय करना अनिवार्य होगा।