मध्य प्रदेश

राष्ट्र के नवनिर्माण को लेकर अटल जी ने रखी थी नींवःजाट

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- राष्ट्र के नवनिर्माण को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नींव रखी थी जिसे आज के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और अधिक बल मिला हैं, आने वाले समय में भारत विश्व स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता विकसित कर लेगा इसमें कोई संदेह नहीं हैं, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस पुण्य यज्ञ में भागीदारी कर रहा है जिसे निरंतर जारी रखना है। यह उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने जानकारी दी कि मंडल कार्यकारिणी को लेकर जिले के 6 मंडलों में बैठक सम्पन्न हुई है। जिले के बडौदा मंडल में आयोजित मंडल कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुख रूप से संभाग प्रभारी पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला प्रतिनिधि अरविन्द जादौन, मंडल निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह जाट ने मंडल कार्यकारिणी के गठन को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान की। वहीं मंडल गौरस में संभाग प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, जिला प्रतिनिधि बद्रीप्रसाद सोनी, निर्वाचन अधिकारी महावीर सिंह सिसौदिया मौजूद रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को मंडल कार्यकारिणी में सभी वर्गों के समावेश को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में विजयपुर मंडल में आयोजित मंडल बैठक को सम्बोधित करने संभाग प्रभारी जगराम सिंह यादव, जिला प्रतिनिधि शशांक भूषण, निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र मीणा मौजूद रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा संगठन की रीति नीति से अवगत कराया। इसके पश्चात गसवानी मंडल में आयेाजित बैठक को सम्बोधित करने संभाग प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा के साथ जिला प्रतिनिधि दौलतराम गुप्ता, निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र मीणा शामिल हुए जिन्होंने मंडल कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया। मंडल मानपुर में आयोजित बैठक में शामिल होने संभाग प्रभारी पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, जिला प्रतिनिधि देवकीनंदन पालीवाल, निर्वाचन अधिकारी अशोक गुप्ता शामिल हुए जिन्होंने मंडल के निर्वाचन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। वीरपुर मंडल बैठक में संभाग प्रभारी सुशील रघुवंशी, जिला प्रतिनिधि डाॅ.गोपाल आचार्य, निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग शामिल हुए जिन्होंने मंडल कार्यकारिणी के निर्वाचन में सभी वर्गों के समावेश के साथ भाजपा संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया। सभी मंडल बैठकों में भाजपा के पितृ पुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ बैठक का शुभारम्भ किया एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक सीताराम आदिवासी, मंशाराम सुमन, नरेन्द्र गुप्ता, एडी तिवारी, नाथूलाल रावत, रामप्रसाद रावत, मलकीत सिंह, कैलाश सिरोठिया, रिंकू शर्मा, दिनेश शर्मा, दारासिंह बंजारा, नरेश कुशवाह, सुमेर जादौन, सीताराम राठौर, विश्राम कुशवाह आदि मौजूद रहे।