राज्य सरकार उनके साथ है और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी : नरोत्तम मिश्रा
दतिया, 25 जुलाई 2020/ दतिया प्रवास के दौरान गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया नगर की महावीर वाटिका पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने सेनेटाइजर से लोगों के हाथ धुलवाए और उनका हालचाल जाना। उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करेगी।
गृह,जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री ने सनोरा में पौधे रोपकर वृक्षारोपण किया। आपने हतलई एवं सनोरा में जरूरतमंद परिवारों के सेनेटाइजर से हाथ साफ कराए और उन्हें पौधे एवं राहत सामग्री बांटी। गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री ने हतलई एवं सनोरा में प्रवासी मजदूरों केा संबल योजना के पंजीयन प्रमाण-पत्र और मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड बांटे। आपने किसानों को मेढ़ों पर रोपने के लिए पौधे भी बांटे। गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया।
गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री के साथ प्रदीप अग्रवाल, आशाराम अहिवार, सतीश यादव अतुल भूरे चौधरी, विनय यादव, पुष्पेन्द्र रावत, अमित महाजन, रमेश नाहर, सुनील दुवे, रामजी यादव, मुकेश यादव, राकेश तिवारी, सुभाष अग्रवाल, अशोक शर्मा, सत्यम पंडा, आकाश भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया गिर्राज दुवे, मधुसूदन तिवारी एवं सत्यपाल सिंह उपस्थित थे।