राज्य की पुलिस बनी बजरी वाला गुंडा- अशोक चांदना
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, जबरदस्ती ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घरों में स्मार्ट मीटर लगाने, पंचायत राज एवं नगर निकाय चुनाव कराने तथा आम आदमी की बढ़ती हुई महंगाई से राहत सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इससे पूर्व सर्किट हाउस में पूर्व मंत्री एवं हिंडोली विधायक अशोक चांदना ,जिलाध्यक्ष सी एल प्रेमी, जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है कानून व्यवस्था निरंतर बिगड़ती जा रही है जिस पर राज्य सरकार की कोई लगाम नहीं है वहीं किसान परेशान है आमजन के रोजगार के साधन दिनों दिन घटते जा रहे हैं महंगाई बढ़ती जा रही है राज्य सरकार द्वारा घरों में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जो की जन विरोधी कदम हैं। जिला अध्यक्ष सी एल प्रेमी ने पंचायत राज एवं नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत राज व नगर निकाय चुनाव कराने से डर रही है इसीलिए लगातार कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा रहा है वहीं उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने को किसानों के साथ सीधा धोखा बताया और कहा कि जनता जल्द इसका जवाब आगामी चुनाव में देगी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सीधा प्रहार करते हुए उन्हें बजरी वाला गुंडा नाम देकर संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आज गुंडो की जरूरत नहीं है पुलिस ही सबसे बड़ा गुंडाराज चला रही है इन्हें कानून के रक्षक नहीं कहकर बजरी वाले गुंडा नाम दिया। पंचायत राज चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री ने भाजपा पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि 8 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि एक दिन भाजपा के नेताओ को गांव में जनता जूते मारेगी वही बात में दोहराते हुए फिर कह रहा हूं कि आगामी पंचायत राज चुनाव में भाजपा के नेताओं को गांव में जनता घुसने नहीं देगी और जूते खाने को मजबूर होना पड़ेगा।इस बात को आप गांठ बांध कर रख ले जो जल्द सत्य होने जा रही है। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने, बेरोजगारी व कानून व्यवस्था को लेकर भी भाजपा पर सीधा प्रहार किया तथा भाजपा की भजनलाल सरकार को हर मोर्चे पर विफल बतायाम उन्होंने सरकार से तत्काल प्रदेश हुए फसल खराबे का किसानों मुआवजा जारी करने की मांग की तथा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी पूर्व प्रधान भगवान नुवाल,समृद्ध शर्मा, सत्येश शर्मा संदीप पुरोहित दिनेश शर्मा जिला प्रवक्ता प्रेम शंकर बैरवा, जगरूप सिंह ,चर्मेश शर्मा युवा जिला अध्यक्ष निशांत नवल सिंह पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।