ताजातरीनराजस्थान

 राजकीय महाविद्यालय सहित राज्य के 6 महाविद्यालय में विदेशी भाषा पत्र कोर्स होगा प्रारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में  ‘विदेशी भाषा संप्रेषण कौशल संवर्धन योजना’ के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बून्दी सहित राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में 06 विदेशी भाषाओं (फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, रूसी, स्पेनिश, जापानी) में विदेशी भाषा प्रमाण-पत्र कोर्स प्रारम्भ किये जाएंगे। टूरिज्म, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार,  आउटसोर्सिंग, डिप्लोमेसी आदि कई अन्य क्षेत्रों में विदेशी भाषा कौशल संवर्धन के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को तैयार करने तथा युवाओं में रोजगार कौशल विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में विदेशी भाषाओं में यह प्रशिक्षण कोर्स कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

कार्यवाहक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बूंदी डॉ ओ पी शर्मा ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर द्वारा  गूगल फार्म के माध्यम से इन विदेशी भाषाओं में प्रमाण पत्र कोर्सेज के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की रुचि अनुसार भाषा चयन के लिए विद्यार्थी रुचि का आंकलन किया जा रहा है। प्रभारी डॉ मेघा गुप्ता ने बताया कि नियमित विद्यार्थियों में से इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय नोटिस बोर्ड पर लगाए गए क्यूआर कोड या महाविद्यालय वेबसाइट एवं व्हाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध करवाये गये लिंक के माध्यम से अपनी रुचि अनुसार सभी 06 भाषाओं को वरीयता के अनुसार चयन कर गूगल फार्म सबमिट करें। उक्त गूगल फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों को एप्लीकेशन आईडी की आवश्यकता होगी जो कि विद्यार्थी के कॉलेज आईडी/फीस रसीद पर अंकित होती है। विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार महाविद्यालय में विदेशी भाषाओं में से किसी एक भाषा में विदेशी भाषा प्रमाण पत्र कोर्स चलाए जाएंगे।