युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com>> स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदेशव्यापी आयोजन प्रात:9 बजे से प्रारंभ किया गया। जिला मुख्यालय भिण्ड सहित युवा दिवस पर जिलेभर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं पर एक साथ एक संकेत पर किया गया। जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में पहले वंदे-मातरम, मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ। कलेक्टर छोटेसिंह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड के परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, जिला क्रीडा अधिकारी जीवन सिंह जादौन, विभागीय अधिकारी, शिक्षकगण और विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर व विभागीय अधिकारियों के अलावा योग शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार के अन्तर्गत 12 क्रियाओं का तीन चक्रों में विभिन्न विधियों के अंतर्गत सूर्य नमस्कार किया। साथ ही प्राणायाम की तीन विधि कपाल भारती, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम के साथ-साथ सूर्य नमस्कार की 12 प्रकार की क्रियाऐं एवं मुद्राओं का तीन चक्रो में प्राणायाम अनुलोम-विलोम योग की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किए गए है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हुए भेदभाव छोडने की अलग जगाई थी। जिसका अनुशरण युवा और छात्र पूरी ताकत और हिम्मत से करने की पहल करें। साथ ही अपनी ताकत को पहचानते हुए तरक्की की दिशा में अग्रसर हो।