मोबाइल नंबर नही देने पर बदमाशों ने पकड़ा नाबालिंका का हाथ
भिण्ड। मेहगॉव थाना क्षेत्रांर्गत पर्रावन गॉव में रहने वाली एक सोलह वर्षीय नाबालिंका का शुक्रवार की दोपहर गॉव में ही रहने वाले बदमाशों ने नाबालिका पीछा करते हुये उससे मोबाइल नंबर की मांग की नही देने पर बदमाशों ने उसका हाथ पकड़ लिया। नाबालिक की सूचना पर से मेहगॉव थाना पुलिस ने उक्त सभी बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया।
जानकारी के मुताबिक मेहगॉव क्षेत्र के पर्रावन गॉव में रहने वाली एक सोलह वर्षीय नाबालिका अपने घर से सामने लेने के लिये दुकान पर जा रही थी तभी गॉव में रहने वाले बदमाश अनिल राजावत, जयप्रकाश परमार, संदीप परमार नाबालिका का पीछा करते हुये आये और स्थित पानी टंकी के पास उससे मोबाइल नंबर की मांग की नंबर नही देने पर बदमाशों ने नाबालिका से छेडछाड करने की नियत से उसका हाथ पकड़ लिया। नाबालिंका के चिल्लाने पर बदमाश मौके से भाग निकले। नाबालिंका ने घटना की सूचना मेहगॉव थाना पुलिस को दी, पुलिस ने प्राप्त जानकारी पर से उक्त आरोपीगणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया।