राजस्थान

मैराथन रैली से दिया कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के अंतर्गत मंगलवार सुबह खेल संकुल परिसर से मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन रैली को उपखंड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रैली खोजा गेट रोड से एक खंभे की छतरी, अहिंसा सर्किल होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। मैराथन रैली में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की भागीदारी रही। इसके अलावा पुलिस, नर्सिंग विद्यार्थी,स्काउट गाइड एवं अन्य संगठन शामिल हुए।
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को आयुर्वेद विभाग की ओर से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया गया। खेल संकुल में मैराथन आरंभ होने से पूर्व सभी को काढ़ा पिलाया गया। इसके अलावा महारानी विद्यालय के सामने, स्काउट गाइड मुख्यालय तथा रेडक्रॉस भवन के पीछे आयुर्वेद औषद्यालय में आमजन के लिए निशुल्क काढ़ा पिलाने की व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने इन स्थानों पर काढ़ा पिया।