मानवीय मूल्य विकसित कर धर्म, जाति, मजहब, सम्प्रदाय से जरूरतमन्दों मदद करनी चाहिए – राजेश शर्मा डीआईजी
दतिया @ rubarunews.com>>>>>>> आपदा के दौरान आवश्यक जानकारी से स्वयंसेवियों को तैयार करने के उद्देश्य से होमगार्ड दतिया के द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यशाला व सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण (एक दिवसीय) का आयोजन श्री स्वामी जी महाराज कालेज के सभागार में किया गया।
आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमन सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक दतिया ने करते हुए सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के आपदा के समय प्रदान किए जाने वाले योगदान को सराहते हुए कहा कि हम विपत्ति में ग्रसित जीवन को संरक्षित कर अपने मानवीय दायित्व का निर्वहन करते हैं यह आध्यात्मिक दृष्टि से धर्म है और मानवीय दृष्टिकोण से मानव सेवा। हमें निश्वार्थ सेवा में संलग्न रहना चाहिए।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीआईजी एसडीईआरएफ मध्यप्रदेश राजेश शर्मा ने सेल्फ डिफेंस वालेंटियर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वालेंटियर का कर्तव्य है कि आपदा के समय प्राप्त प्रशिक्षण व जानकारी का उपयोग कर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में करें, मुसीबत में हम किसी के तनिक भी काम आ गए तो उनसे मिलने बाली दुआएं हमें वड़ा सुकून देती है। इसलिए मानवीय मूल्य विकसित कर धर्म, जाती, मजहब, सम्प्रदाय से परे जरूरतमंदों की यथोचित मदद करनीचाहिए। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किये गए सेवाकार्य के दौरान विषम परिस्थितियों में आपदा प्रबन्धन के सीखे गए गुर का उपयोग क लक्ष्य तो कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा। श्री शर्मा ने प्रतिभागियों से उनकी जिज्ञासा जननी व उनके समाधान हेतु सहज व सरल ढंग से उत्तर दिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डिवीजनल कमांडेंट ग्वालियर संभाग श्रीमती संगीता शाक्य ने कहा कि आपदा प्रबंधन वॉलन्टियर स्वयं व दूसरों के जीवन को संरक्षित व सुरक्षित का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आपदा या संकट के समय हम को सुरक्षित रखकर अन्य संकटग्रस्त लोंगो को भी सहयोग का सुरक्षित कर सकते हैं। अतः हमें अपने स्वयंसेवी दायित्व निर्वहन करते हुए परोपकार करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला कमांडेंट होमगार्ड दतिया आर.डी. सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। श्री सिंह ने आपदा प्रबंधन के समय कत्म्य मे आने वाली छोटी छोटी व आवश्यक जानकारी साँझा करते हुए बताया कि हम कई बार अनजाने में सहयोग करने के बजाय और संकट में दाल देते हैं अतः हमें जब तक पूर्ण ज्ञान न हो तब तक गलत तरीके न अपनाएं। कंपनी कमांडर उमेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर दतिया आशीष ऋषिस्वर ने
आपदा के दौरान पीड़ित को उचित सहायता पहुँचाने व आवश्यक सहयोग करने के तरीके बताते हुए सीपीआर प्रदान करने की सही विधि, स्ट्रेचर बनाने की विधि व क्या करें और क्या न करें कि व्योक जानकारी दी। प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय प्रत्येक उपकरण का बेहतर उपयोग करना बताया साथ ही स्थानीय रॉ मेटेरियल के माध्यम से कुछ आवश्यक उपकरण बनाने की विधि बताई।
कार्यशाला में आपदा प्रबंधन दल द्वारा आग की घटना घटित होने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, भूकंप आने पर एवं आतंकी हमलों से बचाव हेतु जागरूकता एवं प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। किस तरह हम वोलेंटियर्स स्थानीय संसाधनों को उपयोग कर पीड़ित या विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों को आवश्यक सहयोग कर उनके जीवन को संरक्षित कर सकते हैं।
आयोजित सेल्फ डिफेंस वालेंटियर कार्यशाला में जिले भर के 100 से ज्यादा से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला आपदा प्रबंधन के सभी विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी सहित उपकरणों के साथ उपस्थित होकर टीम द्वारा माॅकड्रिल आयोजित किया गया साथ ही टीम द्वारा आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त उपकरणों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कंपनी कमांडर उमेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर दतिया आशीष ऋषिस्वर, सुश्री निकिता कटारे, आपदा प्रबंधन वोलेंटियर्स डॉ. आलोक सोनी आलोक संस्थान, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था, अशोककुमार शाक्य मेंटर यूथ क्लब, मुकेश सविता अजय मेमोरियल ट्रस्ट व वैभव खरे श्री वंशगोपाल संस्था, साहित्यकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जिला सचिव राजेश कतरोलिया, डीटीसी स्काउट महेंद्र नारायण शर्मा, डीटीसी गाइड लक्ष्मी राय, अरविंद सक्सेना, किरण ठाकुर ,अर्चना जाटव, विपिन वौद्ध सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व प्रतिभागी उपस्थित थे।