ताजातरीन

माँ- बेटी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी हिरासत में

दतिया/ @ rubarunewsworld.com रविवार को माँ-बेेेटी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। उल्लेखनीय है बीती रविवार की रात किराएदारों में किराए को लेकर हुये झगड़े में एक पक्ष ने मा बेटी पर चाकू से हमला किया गया था।

 

जिससे वह घायल हो गई थी, दोनो घायलों को झाँसी रैफर किया गया था। जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह दविश दे रही थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दो युवक एवं एक महिला को हत्या के प्रयास में 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र यादव को नजयाई निवास से दूसरे आरोपी मनोज शर्मा एवं नेहा शर्मा को धमतालपुरा निवास से गिरफ्तार किया।

 

उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि के समय पीताम्बर पुरी कॉलोनी मैं किराए के मकान में दो किरायेदारों के बीच किराए को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मां बेटी में आरोपियों ने गोल्डी यादव और स्वार्थी यादव पर चाकू से प्राणघातक हमला किया था। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को जिला चिकित्सालय से झांसी रेफर कर दिया गया था। तीनों आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति निर्देशन में एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ,एसआई शशि कुमार, महिला आरक्षक बैजंती, आरक्षक राजमणि, आरक्षक राहुल, आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक मोहित वर्मा ,आरक्षक शिवकुमार की अहम भूमिका रही।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com