माँ पीताम्बरा मंदिर 8 जून से स्थानीय दर्शनार्थियों हेतु खुलेगा
दतिया @rubarunews.com लॉक डाउन के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि श्री पीताम्बरा पीठ मन्दिर दिनांक 8 जून 2020 से सुबह 09 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शन हेतु खोला जाएगा। दिनांक 8 जून से 10 जून तक सिर्फ स्थानीय दर्शनार्थी ही दर्शन कर सकेंगे।
स्थानीय दर्शनार्थीयों के लिये 7 जून से सुबह 09 बजे श्री पीताम्बरा पीठ आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंजीयन आरम्भ होगा पंजीयन व दर्शन के लिये परिचय पत्र (आधार कार्ड) लाना अनिवार्य होगा। दिनांक 11 जून 2020 से स्थानीय तथा वहारी सभी ऑनलाइन बुकिंग लिंक के माध्यम से पंजीयन कर दर्शन कर सकेंगे। लिंक की सूचना 10 जून को उपलब्ध होगी। दर्शन के लिये सरकारी गाइड लाइन का पालन करना पड़ेगा।
ट्रस्ट प्रबन्धन द्वारा निम्नानुसार शर्तों के आधार पर श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेंगे :
1:-प्रबेश तथा निकास पीठ के उत्तर द्वार से होगा।
2:-मास्क पहनना अनिवार्य होगा
3:-सभी दर्शनार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग होगी
4:-हाथ पैर धोकर ही मन्दिर में प्रवेश होगा
5:-जूता चप्पल स्वयं जूताघर में रखना होगा
6:- कोई भी वस्तु फूल फल प्रसाद आदि मन्दिर में ले जाना वर्जित होगा।
7:-दर्शन करते समय 6फुट की दूरी रखनी होगी।
8:-मोबाइल बंद कर स्वयं की सुरक्षा में रखना होगा।
9:-श्री धूमावती माई के दर्शन बंद रहेंगे।
10:-अर्पित(लगा हुआ )प्रसाद ,प्रसाद काउंटर पर उपलब्ध रहेगा
11:-मन्दिर परिसर में थूकना तथा किसी भी मूर्ति ,वस्तु, रेलिंग को छूना मना है।
12:- आरोग्य सेतु एप्प का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।
13:-मन्दिर पर दान आदि दान पेटी, चेक या ऑनलाइन स्वीकार्य है।
14:- चिकित्सीय टीम तथा एम्बुलेंस आपात स्थिति में उपलब्ध रहेगी।
15:-खांसी जुकाम बुखार तथा संदिग्ध दर्शनार्थी को प्रवेश नही मिल सकेगा।
उक्त जानकारी प्रबन्धक श्री पीताम्बरा पीठ दतिया ने दी।