मनरेगा के कार्यो की वीसी के माध्यम से समीक्षा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 33 जिले में चल रहे मनरेगा के कार्यो की वीसी के माध्यम से आज समीक्षा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 33 जिले में चल रहे मनरेगा के कार्यो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राशि रूपये 1359 करोड़ की लागत से निर्मित 4120 किलोमीटर लंबाई की 12960 सड़को की समीक्षा की।
इस वीसी में श्योपुर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 85 गे्रवल रोड़ एवं 97 सीसी रोड पूर्ण करने की जानकारी सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल ने दी। साथ ही सडको से वस्तु स्थिति से अवगत करया।
वीसी के दौरान एनआईसी श्योुपर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता सुरेश मीणा, सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य अशोक गर्ग, परियोजना अधिकारी मनरेगा विक्रम सिंह जाट, सरपंच ग्राम पंचायत जलालपुरा श्रीमती रानी तोमर, सपरंच ग्राम पंचायत बगवाज एवं जीएम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, उपस्थित थे।