मध्य प्रदेश

मनरेगा के अंतर्गत 28000 श्रमिको को रोजगार देेने की पहल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में महात्मा गांधी मनरेगा येाजना के अंतर्गत श्योपुर जिले में 28000 श्रमिको को वाटर कान्जेर्वेशन के तहत तालाब गरहीकरण, जीर्णोद्धार, खेत तालाब, चैकडैम, स्टाॅपडैम, पारकोलेशन डैम आदि पर रोजगार देेने की पहल की गई।
सीईओ जिला पंचायत  हर्ष सिहं ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो में 23887 लेबर का नियोजन किया गया है। साथ ही अन्य प्रकार के कार्य मेढबंधान, प्रधानमंत्री आवास योजना पर 4239 श्रमिको का नियोजन किया जा चुका है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में नवीन चैक/स्टाॅप डैम- 105, तालाब/खेततालाब‘-60 एवं परकोलेशन पीट-10 कार्य लिये गये है। वाटरकन्जेर्वेशन के प्रगतिरत कार्यो को वर्षा से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश गा्रम पंचायतो को दिये गये है। जिससे वर्षा के पानी को रोककर वाटर लेबल बढाया जा सकें।
ग्राम पंचायतो के द्वारा इच्छुक श्रमिको रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जो श्रमिक अन्य राज्य से श्योपुर जिले मे वापस आये है एवं मनरेगा अंतर्गत रोजगार की डिमाड कर रहे है। ऐसे श्रमिको के निंरंतर नये जाॅब कार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 31 मई की स्थिति तक 1980 जाॅबकार्ड बनाये गये है। जिसमें 3505 श्रमिक सम्मिलित है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 387741 मानव दिवस सृजित किये गये है एवं 6.90 करोड का अर्द्धकुशल श्रमिको को भुगतान किया गया है।