भोलेनाथ का अभिषेक कर द्वारिकाधीश मन्दिर पर रोपण किया गया
दतिया @RBnewsindia.com बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति द्वारा 51 जलाभिषेक एवं 51000 वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रावण मास में किया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 20.07.2020 को ब्रह्माजी के चार मानस पुत्र सनक, सनन्दन, सनातन, सनत कुमार की पावन तपोभूमि सनकुआँ धाम सेवढ़ा में पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल के नेतृत्व में बनखण्डेश्वर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर द्वारिकाधीश मन्दिर पर फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की गयी कि जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से हमारे देश को मुक्ति मिले। इस अवसर पर पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल ने नगर वासियो से अपील करते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करने का आव्हान किया। श्री गुप्ता ने कहा की हम सभी को पौधा रोपण करना चाहिए, पौधे हमें जीवन जीने की कला सिखाते है, जिस प्रकार बच्चा छोटा होता है उसकी देखरेख करनी पड़ती है, उसी प्रकार पौधा जब छोटा होता है उसकी देखरेख करनी पड़ती है, किन्तु पौधा जब बड़ा हो जाता है, बिन माँगे ही फल, फूल देने लगता है। अतः हम सभी को परिवार रूपी समाज के लिए समय निकालकर कुछ न कुछ निःस्वार्थ भाव से करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजापा ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधोलिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनूप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता, रमाशंकर नगरिया, चंद्रेश गुप्ता, रमाशंकर पाठक, शिवकुमार यादव, भारत पाल, सोनू नागिल, विशाल सिंह चौहान, मनीष नगरिया, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शर्मा, हेमु राजा, कौशल, प्रशांत उपस्थित रहे।