बून्दी जिले में आयोजित हुए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 जून से 07 जुलाई तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। विभाग की ओर से समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रचार-प्रसार प्रदर्शित करने के साथ ही रंगोली, रैली, नुक्कड नाटक, प्रचार रथ एवं फ्लैक्स, पोस्टर्स प्रदर्षन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ताकि आमजन कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें। वहीं सोशल मीडिया पर सर्वाधिक रूप से आमजन को जागरूक करने पर जोर रहा और संभवतः आमजन के जागरूक होने का ही असर है कि बून्दी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम है।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अभियान को जारी रखा जाए तथा नवाचारों के जरिए इससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए।
सीएमएचओ डॉ. जी0 एल0 मीणा ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 21 से 07 जुलाई तक जागरूकता अभियान का आह्वान किया गया, जिसके चलते विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस कार्य में प्रशासन, पुलिस, आशा सहयोगिनियों सहित स्वयं सेवकों का उत्कृष्ट सहयोग रहा। वहीं आमजन ने भी जागरूकता गतिविधियों में बढ़-चढकर भाग लिया। विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान हालात को देखते हुए आगामी दिनों में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। आमजन अनावश्यक बाहर न निकलें, जरूरी हो तो अतिआवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें। साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें या सेनेटाइजर का उपयोग करें। बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व मरीजों को विशेष ध्यान रखें, उन्हें बाहर न जानें दें। जो लोग जरूरी कार्य से बाहर जा रहे हैं वे आते ही नहाएं एवं कपड़ों को अलग रखें। जहां भी जाएं याद रखें या डायरी में इंद्राज करें। दुकानदार ग्राहकों की जानकारी अवश्य रखें ताकि पॉजिटिव केस आने पर कोटेक्ट ट्रेसिंग में सहयोग मिल सके। वहीं आमजन जागरूक बनें एवं दूसरों को जागरूक करने में विभाग का सहयोग करें। आमजन स्वास्थ्य विभाग के फेसबुक पेज आईईसी बून्दी से ताजा अपडेट के साथ ही जागरूकता सामग्री हासिल कर सकते हैं।
जारी है जागरूकता प्रदर्शनी‘
जागरूकता अभियान की श्रंृखला में ही लगाई गई जागरूकता प्रदर्शनी कला दीर्घा में आमजन के अवलोकनार्थ संचालितहै। इस प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की चित्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है। इसके अलावा कोरोना जागरूकता के संदर्भ में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को भी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी कार्य दिवसों में प्रातः 10से सायं 5 बजे तक खुली है।