बूंदी में किराना सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व्यवस्था शुरू
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लाक डाउन के दौरान आमजन की सुविधा और लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रोक के दृष्टिगत जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर बूंदी में किराना सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिए उपभोक्ता फर्म को होम डिलीवरी की जिम्मेदारी दी गई है। नई व्यवस्था के तहत आमजन इसके तहत उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर आर्डर बुक करवा सकेंगे और घर बैठे उन्हें वस्तुए मिलेंगी।
इन फर्मों से मिलेगी घर बैठे सुविधा
बूंदी शहर में आमजन की सुविधा के लिए 17 उपभोक्ता फर्मो को अधिकृत किया गया है। उपभोक्ता फर्मों के मोबाइल नम्बर पर सामग्री हेतु आॅर्डर बुक करवाकर घर पर ही प्राप्त की जा सकेगी। इनमें एस.के. एन्टरप्राईजेज हरिशंकर सुमन पुराना चुंगी नाका देवपुरा से मोबाइल नम्बर 9928225202, गे्रड मार्ट देवपुरा मोना जैन से 9782069995, श्री भण्ड़ारी टेªड़र्स गेट नं. 3 नैनवाॅ रोड़ से 9887332810, श्री सुुनिल किराना माटून्दा चैराहा से 9460033500, श्री रमेशचंद हुकमचंद गेट नं. 4 से 9413166414, खजक किराना स्टोर कोटा रोड से 9414176051, राजकमल किराना स्टोर एक खम्बा की छतरी बून्दी से 9829186702, मोदी डेयरी जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड से 7300333688, लक्ष्मीचंद सुगनचंद कोटा रोड से 9413166499, बजरंगलाल मोतीलाल इन्द्रा मार्केट से 9413375812, दाखेडा गोविन्द जी लंकागेट रोड से 9460864881, जगन्नाथ चतुर्भुज लाठी सदर बाजार से 9983344884, जिन्दल मुकेष जिन्दल मार्केट से 8058151620, पूरणचंद एण्ड ब्रदर्स आजाद पार्क से सामने 9414745128, शंकर किराना (दिनेश) कोटा रोड से 9829075007, अम्बीका किराना स्टोर, कोटा रोड, से 9057517344, सोमाणी टेªेडर्स, सीलोर रोड के मोबाइल नम्बर 9460862796 से होम डिलीवरी के लिए आर्डर बुक कराए जा सकेंगे।