प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉक्टर नदारत, कैसे मिले मरीजों को उपचार
भिण्ड/मिहोना। मप्र सरकार भले ही आमजन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो पर जिले के रौंन जनपद के मछण्ड क्षेत्र में बना शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे संचालित हो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटकने से मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते जिले की ओर रूख करना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ चिराग दहिया स्वास्थ्य केन्द्र से हमेशा नदारद रहते हैं जबकि नियमानुसार हेडक्वार्टर मछण्ड में रहकर सेवाएं देना चाहिए लेकिन हेडक्वाटर मछण्ड से 8 किलो मीटर की दूरी पर मिहोना नगर में स्थित है। वहीं मरीजों का आरोप है कि डॉक्टर साहब मिहोना से मछण्ड मर्जीनुसार अप-डाउन करते है, इसलिए यहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है। विगत 14 दिन से डॉक्टर साहब गायब है इसलिए मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। डॉक्टर साहब की तानाशाही से मरीज परेशान है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चिकित्सालय के हालात कैसे हांगे।
इनका कहना है:
डॉक्टर चिराग 23 जनवरी से 4 जनवरी तक छुट्टी पर थे इसलिए अस्पताल नहीं पहुंचे।
-डॉ अंकित चौधरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रौंन जिला भिण्ड