प्रशासन की टीम ने पॉलिथीन प्रतिबंध को लेकर प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामार कार्यवाही
दतिया/ @ rubarunewsworld.com जिले में पोलीथीन उपयोग करने वालों के दुकानदारों पर कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम दुकानों पर की छापामार कार्रवाई छापामार कार्य वाही। दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग मिला उनसे जुर्माना वसूला गया नोटिस जारी किए गए।
जिन दुकानदारों के पास पॉलिथीन नहीं मिली उन दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की हिदायत दी। अगर किसी भी दुकान संचालक या थोक विक्रेता के पास भी पॉलीथिन का उपयोग करते नजर आएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों से 200 से 500 तक का जुर्माना किया गया।
8 दुकानों पर पॉलिथीन बेच रहे दुकानदारों से 3050 रुपए का जुर्माना वसूला गया। बुधवार को टीम में सीओ धनंजय मिश्रा साथ नगर पालिका की टीम व कोतवाली पुलिस ने किला चौक, नजयाई बाजार, पटवा तिराहा, टाऊन हाल , राजगढ़ चौराहा पर पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर छापामार कार्यवाही की गई।