पोषण आहार के रूप में बच्चों को दाल एवं सोयाबीन का तेल बांटा गया
गोरमी। नगर के प्राथमिक बालक एवं कन्या विद्यालय में बच्चों को पोषण-आहार के रूप में अरहर की दाल के पैकेट एवं सोयाबीन के तेल के पैकेट बांटे गए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक, विशेष अतिथि के रुप में कांग्रेस के जिला सचिव हरिओम कटारे एवं स्थानी प्राचार्य रमेश साथ मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि बच्चों को पोषण आहार के रूप में दाल एवं तेल का देना सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा एवं आहार की पूर्ति भी होगी। इस अवसर पर स्थान पत्रकार रणवीर परमार एवं स्टाफ मौजूद था।