परियोजनाएं समय पर पूरी हों-जिला कलक्टर
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, क्रियाशील प्रोजेक्ट, प्रस्तावित परियोजनाओं, बजट घोषणाओं इत्यादि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं तय समय पर पूरी हो, कहीं कोई दिक्कत आए तो अधिकारी बताएं ताकि राज्य स्तर पर संबंधित अधिकारी से समन्वय कर बाधाओं को दूर किया जा सके। जिला कलक्टर ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं, संसाधनों, संचित जल, संकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली और निर्देश दिए कि कहीं भी पेयजल के लिए मारामारी नहीं रहे। समस्या की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति तंत्र की भी विस्तार से समीक्षा कर निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन 7 दिवसके अंदर देना सुनिश्चित किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना नियंत्रणके लिए की जा रही गतिविधियों एवं विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे कार्यों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे और सैंपलिंग के कार्य प्रभावी तरीके से हो। मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के लिए भी व्यापक प्रबंध किए जाएं। नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए कि नाले-नालियों की सफाई का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाए ताकि पानी भराव की समस्या नहीं रहे। साथ ही आम रास्तों पर गड्ढे इत्यादि को दुरुस्त किया जाए। जिला रसद अधिकारी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं में आवंटित गेहूं एवं खाद्य वितरण से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुएआवश्यक निर्देश दिए।