पत्थरों की खदान के बीच मिला अज्ञात युवक का शव
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> श्योपुर के कराहल के करिया देह रोड पर पत्थरों की खदान के बीच एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक गये अज्ञात युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। श्योपुर के कराहल थानांतर्गत करियादेह रोड पर पत्थरों की खदान के बीच में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी हैं। मृतक युवक के शव की हालत देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस ने जिले सहित ग्वालियर चंबल सके सभी थानों एवं राजस्थान के थानों को अज्ञात मृतक युवक की पहचान के लिए सुचना भी जारी की है