नेता प्रतिपक्ष का बयान उनकी मानसिक दिवालियापन की निशानी: डॉ.भारद्वाज
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunewsworld.com> मप्र के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के दीपिका पादुकोण के पोर्न स्टार से तुलना करने के विरुद्ध दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.अनिल भारद्वाज ने कहा कि गोपाल भार्गव को अपना मानसिक इलाज कराने के जरूरत है जो ऐसे विक्षिप्त बयान दे रहे है ये इनका और भाजपा का महिलाओं के प्रति चरित्र को उजागर करता है। ये शर्म की बात है नेता प्रतिपक्ष जैसे पद पर बैठे लोग किसी महिला के विषय मे ऐसी टिप्पणी करते है। कांग्रेस नेता श्री भारद्वाज ने कहा भार्गव बताए जब दीपिका पादुकोण मोदी का भाजपा का प्रचार करे तो देश भक्त और छात्रों का समर्थन करे तो देशद्रोही कैसे ये आपका मानसिक पागलपन है जिसका इलाज किया जाना आवश्यक है। आपकी पार्टी में इस तरह के कई नेता है जो इस विषय मे पारंगत है, कई अनैतिक संबंध में पकड़े गए, कई पोर्न वीडियो देखने मे पकड़े गए और हनी ट्रेप की बलाए भी आपकी सरकार में ही पोषित हुई इसलिए इन्हें पोर्न मूवी की ज्यादा याद आ रही हैए ये इनकी विक्षिप्त मानसिकता से भरा बयान है। आज का इनका बयान नर्मदांचल और नारी समाज का अपमान है और नेता प्रतिपक्ष माफी मांगे अन्यथा इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष का ये बयान हमारी संस्कृति पर कुठाराघात हैए नारी की अस्मिता पर सवाल है और कमलनाथ की नारियो के प्रति उदारता का अपमान है जो मप्र की जनता और सरकार सहन नही करेगी।