नाली चोक, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
भाण्डेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunews.com- नगर में नालियो की साफ-सफाई महीनों से नहीं कराई गई है। ऐसे में नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। इससे राहगीरो को रास्ते से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस मामले की शिकायत भी नगर परिषद के अधिकारियों से की गई, लेकिन नाली की सफाई नहीं कराई गई। प्रदेश समेत पूरे भारत में साफ-सफाई को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे है। सरकार भी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नित नई पहल करने को तैयार रहती है। लेकिन नगर में साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नगर के वार्डो में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं, वहीं कुछ वार्डो में तो लोग खुद ही नालियों की साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है। नगर में सड़को के किनारे जल निकासी के लिए नाली का निर्माण वर्षों पहले कराया गया था। पहले तो इस नाली की नियमित साफ-सफाई होती थी। लेकिन पिछले एक महीने से नाली की सफाई नहीं कराई गई। ऐसे में नाली गंदगी से चैक हो रही है और उसका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। ठकुरास मोहल्ले में दीनेे प्रजापति के मकान से रामप्रसाद प्रजापति के मकान तक नाली ओवरफ्लो होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है।, चतुर्भुजराज मोहल्ला में मनीष नगरिया के मकान के पास बनी नाली चैक होकर बीच सड़क पर गंदा पानी बह रहा है जिससे मंदिर पर जाने वाले श्रृद्धालुओ को परेशानी का सामना करना पड़ता है, अनामिका कालोनी में रामगड़ रोड पर बंह रहा नालियो का गंदा पानी, बरकीसराय मोहल्ला में हनुमान जी मन्दिर के पास सफाई नहीं की गई है। वहीं सड़क खराब हो रही हैं। वहीं आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।