ट्रेक्टर की टक्कर से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, मां बुरी तरह हुई जख्मी
भिण्ड.Desk/@www.rubarunewsworld.com>> नयागांव-टेहनगुर मार्ग पर गेहवत गांव के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेक्टर के चालक तेज व लापरवाही से चलाकर मां के साथ पैदल सड़क पर जा रही एक बच्ची को टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मां बुरी तरह जख्मी हो गई। यह हादसा ऊमरी थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित हुआ। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस व डायल 100 को दी, मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं घायल मां को इलाज डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भरत कुमार जिला हमीरपुर उप्र का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ नयागांव-टेहनगुर मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। रविवार सुबह वह अपने परिवार के साथ वापस अपने गांव जा रहा था। जब वह गेहवत गांव के पास सड़क किनारे भिण्ड की ओर जा रहा था। उसी दरम्यान पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए अपने परिजनों के साथ जा रही 8 वर्षीय बच्ची सुलोचना पुत्री भरत कुमार को कुचल डाला, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर ट्रेक्टर चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद ऊमरी पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और बच्ची के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही ट्रेक्टर को जब्त कर थाने पहुंचा दिया।