जिला जेल दतिया में सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित
दतिया/ www.rubarunewsworld.com>>> योग दिवस के उपलक्ष में जिला जेल दतिया में निरुद्ध बंदियों व जेल स्टाफ ने संयुक्त रूप से सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया। आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जेल अधीक्षक पी.एस. बड़ेरिया संबोधित करते हुए कहा कि योग से हम निरोग रहकरअपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सकते हैं।
वहीं उप जेल अधीक्षक श्रीमती ममता नार्वे ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द के मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका बताते हुए पीएलव्ही व वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय ने योग से जीवन में होने वाले परिवर्तनों के साथ ही रोगों से छुटकारा मिलने की बात कही।
सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित उमाकांत लोहिया शिक्षक, रामनारायण दीक्षित, विष्णु तोमर, राजीव गोस्वामी, अमजद खान, मुख्यालय तथा प्रहरी स्टाफ व निरुद्ध बन्दी सहभागी रहे। उक्त जानकारी उप जेल अधीक्षक श्रीमती ममता नार्वे ने दी।