जय जगराम बाबा गौशाला लोकार्पण
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> सडक़ों पर घूमती बेसहारा गायों को गौशाला में रखकर उनकी देखभाल के लिए प्रदेश सरकार की योजना प्रोजेक्ट गौशाला के तहत गुरूवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेड़ी में जय जगराम बाबा गौशाला का लोकार्पण किया। यह गौशाला 27 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई है जिसमें सौ गाय को रखा जायेगा। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हम गांव-गांव जनसम्पर्क कर रहे थे। तो आप लोगों के द्वारा एक ही समस्या उभरकर सामने आ रही थी। कि इन अवारा गायों की व्यवस्था करायी जाये। उस वक्त मैंने आप सभी से जो वादा किया था वह वादा आज मैंने पूरा कर दिया। गौशाला में प्रारंभिक रूप से 100 गायों को रखने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए गायों के लिए शेड के अतिरिक्त चारागाह भूमि की व्यवस्था की गई है। बारिश सिर पर है ऐसी स्थिति में सडक़ों पर बेसहारा घूमने वाले गौवंशों को छत की आवश्यकता है। जो जल्द ही पंचायतों में पूरी की जा रही है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बबेड़ी में नलजल योजना के तहत टंकी का निर्माण हो रहा है शीघ्र ही पंचायत के प्रत्येक घर में पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचेगा। आपके शासकीय हाईस्कूल बबेड़ी का उन्नयन कर हायरसेकेण्डरी करा दिया गया है जिससे बालिकाएं गांव में ही हायर सेकेण्डरी तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।
इस अवसर पर नीतू सिंह राजावत सरपंच बबेड़ी, पिन्टू सिंह राजावत, अजीत सिंह भदौरिया पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका भिण्ड, ओपीएस कौरव जनपद सीईओ, रमेश भदौरिया एसडीओ कृषि विभाग, सुरेन्द्र सिंह मुकुटसिंह का पुरा, सोवरनसिंह, शंभूसिंह, रणवीर सिंह, मुकेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुदामा सिंह, सुल्तानसिंह, संतोष श्रीवास्तव, श्यामवीरसिंह, डॉ. अभिलाख सिंह, मनोज कुशवाह भारौली, ब्रजेश शर्मा, सुनीलसिंह, पंचम सिंह, रामशरन सरपंच नुन्हाटा नृपतसिंह बाबा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।