जमीन को लेकर दो पक्षों में हवाई फायर, थाने में दर्ज हुई एफआईआर, घर पहुुंचकर मारी गोली, एक युवक घायल
भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम हवलदारसिंह का पुरा में जमीन के बटवारे को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से हवाई फायर कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया और जैसे ही दोपहर में घर पहुंचे तो एक पक्ष ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी और एक युवक के लगने से घायल हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया सुबह जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और मारपीट करते हुए दोनों के बीच हाथापाई हुई तो कुल्हाड़ी से बार कर दिया, जिसके बाद पुलिस थाने लेकर आई और दोपहर के वक्त फिर से बटवारे को लेकर झगड़ा शुरु हो गया तभी हवाई फायरिंग कर दी, इस दौरान एक गोली वीरेन्द्र शर्मा युवक को लग गई, जिससे वह घायल हो गया। गोलीबारी होने की सूचना पुलिस को लगी तो फिर से बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जमीन को लेकर हुआ विवाद, क्रॉस मामला दर्ज
फरियादी माया देवी पत्नी पुरुषोत्तम शर्मा निवासी हवलदारसिंह का पुरा ने बताया सोमवार दोपहर 2 बजे उसी गांव निवासी आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, अरविन्द्र शर्मा ने जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की थी और जान से मारने की नियत से धमकी देते हुए हवाई फायर किया। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी उसी गांव निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा ने बताया आरोपी पुरुषोत्तम, रवि शर्मा, राहुल शर्मा ने भी जमीन को लेकर उनकी मारपीट करते हुए हवाई फायर किये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया।
घर पहुंचे दोनों पक्ष, फिर से चली गोली
दोनो पक्ष समझ रहे थे कि जमीन का विवाद थाने पहुंचकर समाप्त हो जायेगा, लेकिन जैसे ही दोपहर दोनों पक्ष घर पहुंचे तो गोलियां चलना शुरु हो गई, जिसमें एक गोली वीरेन्द्र शर्मा पुत्र विजय शर्मा उम्र 40 वर्ष के लग जाने से घायल हो गया और सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा, जिसके बाद घायल को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक बताया अभी मामले की छानबीन चल रही है लेकिन आरोपी जो भी कार्रवाही की जायेगी।