जन समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> फूप कस्बे में दिन व दिन बडऩे वाली जन समस्याओं एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजसेवीयों ने कई बार लगातार नगर परिषद सीएमओ से लेकर कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा समस्याओं को नजर अंदाज कर कोई भी निराकरण न निकालने को लेकर कस्बे के युवा समाजसेवीयों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन चालू कर दिया गया है। जिसका आज तीसरा दिन है। इसके बाद भी अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइन्दा समाजसेवीयों की सुनने धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है। भूख हड़ताल पर बैठे अरविंद शर्मा एवं सूरज तोमर जिन का सहयोग बिट्टू भादोरिया, यूनिस भदोरिया, सोन्टी भदोरिया, विनोद बरुआ योगेश शर्मा ,सुनील भदोरिया, राजा भदोरिया, धर्मेंद्र भदोरिया आदि समाजसेवी कर रहे है। इनका कहना है जब तक प्रशासन द्वारा जन समस्याओं को हल नहीं किया जाएगा तब तक हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा इस बीच अगर कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।