जन समस्याएं दूरभाष व संपर्क पोर्टल पर दर्ज कराएं आमजन- जिला कलेक्टर
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के दृष्टिगत उठाए जा रहे एहतियाती कदमों के अन्तर्गत अब जिला कलक्टर कार्यालय में व्यक्तिगत जनसुनवाई भी सीमित कर दी गई है। कार्यवाहक जिला कलक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने अपील की है कि अति आवश्यक या गंभीर किस्म की समस्याएं लेकर पीड़ित लोग आएं, तो ही बेहतर होगा। अन्य समस्याएं आमजन जिला कलेक्टर कार्यालय केपरिवेदना निस्तारण संबंधी दूरभाष नम्बर0747-2443000पर दर्ज करा सकेंगे। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे जिन पर त्वरित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सामान्य किस्म की शिकायतों के लिए आमजन उक्त माध्यमों को अपनाएं ताकि अनावश्यक आवाजाही और भीड़ की स्थिति ना बने।
जिला कलक्टर ने अपील की है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हम सभी को सरकार द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं की पूर्ण पालना करनी अवश्यक है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। अत्यावश्यक कार्यवश ही आमजन बाहर निकलें तथा सुरक्षात्मक उपायों की पालना करें।