जनसुनवाई ‘में दिव्यांग की मुराद पूरी हुई, डीएम ने विनोद को प्रदान की ट्राईसाइकिल
भिण्ड[email protected]>> कलेक्टर छोटे सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में दिव्यांग विनोद कुमार जाटव निवासी लखनपुरा जनपद पंचायत अटेर ने कलेक्टर छोटे सिंह के समक्ष ट्रायसाइकिल की मांग की और कहा कि मैं बीएससी-1 सेमिस्टर की पढाई कर रहा हूॅं। मुझे गांव से भिण्ड आने के लिए ऑटो या किसी अन्य का सहारा लेकर कॉलेज जाता रहता हूॅ। ट्रायसाकिल केे बिना उसे काफी परेशानी होती है, किसी भी कार्य के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पडता है। मेरे चार अन्य बडे भाई है जो मजदूरी करते है। जिस पर कलेक्टरी छोटेसिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को विनोद कुमार के लिए ट्रायसाइकिल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इसी दौरान जनसुनवाई में ही कलेक्टर विनोद कुमार जाटव को तत्काल ट्रायसाकिल प्रदान की। विनोद कुमार जाटव ट्रायसाकिल पाकर कलेक्टर एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और दिव्यांग विनोद कुमार खुशी खुशी ट्रायसाकिल पर बैठकर अपने घर गए।